नई दिल्ली| कोरोना संक्रमित मरीजों में ब्लैक फंगस उभर रहा है| इसके वजह से कुछ लोगों को अपनी जाने भी गवानी पड़ी| ऐसे में आवश्यक इस्तेमाल के लिए Liposomal Amphotericin B Injection को मंजूरी दी गई है|

Liposomal Amphotericin B Injection Amphotericin B कवकों को उनके रक्षात्मक आवरण बनाने से रोककर उन्हें नष्ट करता है। एम्फोटेरेसिन बी, पोलीन एंटीमाइकोटिक्स नामक दवाओं की श्रेणी से सम्बन्ध रखता है। यह फंगस के बाहरी आवरण (कोशिका झिल्ली) पर काम करता है जिससे कोशिका के भीतर से आवश्यक पोषक तत्वों का रिसाव होता है जिससे उनकी मौत हो जाती है।

राज्यों के विभिन्न अस्पतालों में इसे इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है ताकि जल्द से जल्द इस बीमारी को रोका जाए|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version