नई दिल्ली। दसवीं और बारहवीं के किसी विषय में असफल छात्रों को सीबीएसई बिना कंपार्टमेंट परीक्षा दिए पास घोषित करने के पक्ष में नहीं है। सीबीएसई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आज नोटिफिकेशन जारी होगा। सितंबर के अंत में ये परीक्षा होगी। इस मामले पर अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।

सुनवाई के दौरान सीबीएसई ने कहा कि इस साल 575 की बजाय 1278 केंद्र बनाए गए हैं। एक क्लास में 40 की जगह 12 छात्र बैठेंगे। पिछले 20 अगस्त को कोर्ट ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सीबीएसई की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने के फैसले के खिलाफ 809 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर कहा था कि कोरोना के संकट के दौरान 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को मजबूर किया जा रहा है। पत्र में सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में संज्ञान लेने को कहा गया था और कोरोना संकट की वजह से कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version