भारत और चीन के बीच पिछले साल अप्रैल-मई महीने से चल रहे सीमा विवादों को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच कोर कमांडर लेवल की 11वीं बैठक जल्द होने की संभावना है| आपको बता दे की पिछले हफ्ते दोनों देशों के बीच कूटनीतिक लेवल पर बैठक हुई थी और अब दोनों ही देशों के बीच में कोर कमांडर लेवल की बातचीत इस हफ्ते हो सकती है|

जानकारी के मुताबिक बातचीत का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच गोगरा हाइट्स, CNC जंक्शन और डेप्सांग प्लेंस क्षेत्रों को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने पर रहेगा| 10वीं बातचीत की सफलता में दोनों ही देशों ने पैंगोंग लेक एरिया के क्षेत्र का असैन्यीकरण कर अपने-अपने सैनिकों को वापस विवाद से पहले वाली जगह बुला लिया था|

वही 11वीं बैठक में भारत डेप्सांग प्लेंस एरिया पर विस्तार से बातचीत करना चाहता है जहां चीन ने 3 हजार से अधिक सैनिक और भारी सैन्य वाहन जमा रखें हैं|

Show comments
Share.
Exit mobile version