बिहार। बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाया है. जिले के औराई प्रखंड अंतर्गत सरहंचिया पंचायत के 150 साल पुराने हंसवारा रामजानकी मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर माता सीता की अष्टधातु की कीमती मूर्ति की चोरी कर ली. पत्थर से बनी राम और लक्ष्मण की मूर्ति को झाड़ियों में फेंक दिया.
गांव वालों का कहना है कि माता सीता की चोरी हुई मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपये है और यह अष्टधातु की 150 साल पुरानी मूर्ति है. ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. आसपास खोजबीन के दौरान पास की झाड़ी में पत्थर से बनीं राम और लक्ष्मण की मूर्ति पुलिस को मिली.
मंदिर के पुजारी रामप्रवेश मिश्र ने बताया कि सुबह चार बजे में उनकी नींद खुली तो देखे कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है. बताया जा रहा कि 150 साल पूर्व मंदिर की स्थापना हुई थी. सीता माता की अष्ठधातु की मूर्ति जिसका वजन करीब दस किलोग्राम है उसे चुरा लिया गया. फिर इस की सूचना पुलिस को दी गई.
मंदिर में चोरी की सूचना मिलते औराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि मंदिर से मूर्ति चोरी की सूचना मिली है. वो खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डॉग स्क्वायर्ड की टीम मदद ली जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले जिले के मोतीपुर और मनियारी इलाके से अष्टधातु कीमती मूर्ति की मंदिर से चोरी की जा चुकी. पुलिस द्वारा जांच में पता चला था कि अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह से ताल्लुक रखने वाले चोरों ने मुर्तियों को चुराया था. चोरी करने के बाद मूर्तियों को बेच दिया जाता है.
पुलिस ने कुछ दिनों पहले मूर्ति चोर गिरोह के चार चोरों को करजा और कांटी इलाके से पकड़ा था. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द से जल्द इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ लिया जाएगा और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी दिलाई जाएगी. .