पश्चिम बंगाल। घटना अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम ब्लॉक के खोवादंगा गांव की है. महिला किचन में खाना बनाने के लिए गई थी. जैसे ही उसने चूल्हा जलाकर उसमें चावल का बर्तन चढ़ाया, वैसे ही एक-एक करके पास के छेद से सांप बाहर आने लग गए.

घर में रहने वाले सुबीर बाबू ने बताया कि कुछ ही देर में किचन में कुछ सांप फैल गए. परिवार ने इसके बाद चिल्लाना शुरू किया और लोगों को बुलाने लगे. इसके बाद पास में मौजूद बाजार के कुछ लोग उनके घर आ गए.

इसके बाद बक्सा टाइगर रिजर्व अथॉरिटी की सांप रेस्क्यू टीम की जानकारी दी गई. सांपों की खबर फैलते ही दो लोग और आ गए, जिन्होंने किचन से सांपों को बाहर करने का काम शुरू किया. उन्होंने सबसे पहले किचन से 8 सांपों को बचाया और फिर दो समूहों के सदस्यों ने छेद में और खुदाई करना शुरू कर दिया. पांच और सांपों को बचाया गया. इसके बाद, जैसे ही पानी डाला गया, चार सांप बाहर आ गए.

सांप को बचाने की कोशिश कर रहे रोहित कर और मानवेंद्र ने बताया कि सांप के बच्चे सिर्फ दो दिन के थे. गर्मी की वजह से ये बच्चे बाहर निकल गाए. सभी सांप छोटे हैं, लेकिन काफी जहरीले हैं. सांपों को बचाकर उन्हें नजदीक की सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया गया.

Show comments
Share.
Exit mobile version