गाजियाबाद (उप्र)।   गाजियाबाद पुलिस में मामूली फेरबदल में इंदिरापुरम और कविनगर सर्कल के डीएसपी ने अपने पदों की अदला-बदली कर ली है, जबकि पांच निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है।

इंदिरापुरम सर्कल के प्रभारी रहे अंशु जैन को कवि नगर भेजा गया है। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने गाजीपुर में किसानों के विरोध और पिछले साल पहले राष्ट्रीय तालाबंदी के दौरान फंसे प्रवासियों के पलायन के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति की देखभाल की, क्योंकि दिल्ली के दो मुख्य सीमा बिंदु इंदिरापुरम के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।

डीएसपी कवि नगर अभय कुमार मिश्रा को इंदिरापुरम भेजा गया है। वह मधुबन बापूधाम और कवि नगर थाना क्षेत्रों की कानून-व्यवस्था के मुद्दों को देख रहे थे।

साथ ही जिले में पांच निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है. कहा जाता है कि एसएसपी को भ्रष्टाचार, पुलिसिंग में ढिलाई और अपराधों को नियंत्रित करने में अक्षमता की शिकायतें मिली थीं।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया था कि वह एसएचओ की कार्यशैली से खुश नहीं हैं और उनका बहुत जल्द तबादला कर दिया जाएगा।

कवि नगर के एसएचओ अजय कुमार को क्राइम ब्रांच से अटैच किया गया है और उनकी जगह इंस्पेक्टर संजीव कुमार को नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर संजीव शर्मा (एसएचओ इंदिरापुरम) कवि नगर की देखभाल करेंगे। स्वाट टीम प्रभारी संजय पांडेय को इंदिरापुरम का एसएचओ बनाया गया है.

इंस्पेक्टर किरण राज को महिला थाने भेजा गया है जबकि इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह को कवि नगर से अटैच किया जाएगा.

एसएसपी पाठक ने कहा कि यदि वे अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं करते हैं तो और पुलिस अधिकारियों में फेरबदल किया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version