यूपी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण एक ही परिवार की दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पैंसठ वर्षीय शिवकाली, उनकी बहू सीमा देवी (25) और पोता शिवम (5) मंगलवार को रात के खाने के बाद बीमार पड़ गए। शिवकाली की घर पर ही मौत हो गई, जबकि सीमा और शिवम की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।

सीमा के पति कंधाई और भाभी की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है। कंधई के 2 और 3 साल के दो अन्य बच्चे सुरक्षित हैं, क्योंकि उन्होंने परिवार के साथ खाना नहीं खाया था.

परिवार जिले के सराय अकील क्षेत्र के चक पिन्हा गांव में रहता है. पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि पुलिस ने घर से बचा हुआ खाना और अन्य सामान के नमूने एकत्र कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version