– किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के आतंकियों के मंसूबों पर फिरा पानी
जम्मू। खुफिया विभाग ने सोमवार को कठुआ जिले से 40 किलो आरडीएक्स बरामद कर आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। एजेंसियां इसकी पड़ताल में लगी हुई हैं।
जम्मू कश्मीर में खुफिया विभाग की सतर्कता के कारण आतंकी किसी भी बड़ी वारादत को अंजाम देने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। खुफिया विभाग आए दिन आतंकी व इनसे जुड़ा सामान और विस्फोटक जब्त कर रहा है। इसी सतर्कता के चलते सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों की एक नापाक साजिश को नाकाम करते हुए जम्मू संभाग के कठुआ जिले से 40 किलो आरडीएक्स बरामद किया है। आरडीएक्स मिलने के बाद से यह माना जा रहा है कि आतंकी इसके ज़रिए कश्मीर घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, जिसे खुफिया विभाग ने नाकाम कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने इससे पहले सांबा और कठुआ जिले में आतंकी हमले की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया था। सूत्रों के अनुसार सांबा और कठुआ समेत कुछ जिलों में आतंकी किसी बड़े हमले को अंजाम देने के फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी के अनुसार आतंकी खास तौर पर सैन्य क्षेत्रों को निशाना बना सकते हैं। इसको लेकर सभी एजेंसियां और सुरक्षाबल सतर्क हैं।