राजस्थान। राजस्थान के जालौर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई है।

दरअसल, बच्ची अपनी बूढ़ी नानी के साथ थी, और अचानक वो बेहोश हो गई।  जहां बच्ची की मौत हुई है वहां का तापमान 45  डिग्री था।  दोनों गर्म टीलों पर सफर कर रहे थे।

पास के ग्रामीणों ने दोनों के बेहोश देखा तो तुरंत पुलिस को इस बात को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला को पानी पिलाकर अस्पताल में भर्ती कराया जबकि बच्ची की मौत हो चुकी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पानी ना मिलने की वजह से बच्ची की मौत हुई।

बच्ची और साथ बुजुर्ग महिला ने 25 किलोमीटर का सफर तय किया था। दोनों रायपुर से अपने घर वापस लौट रही थी। कोरोना महामारी की वजह से बंद यातायात के कारण वो दोनों अपने गांव के लिए पैदल रवाना हुए थे।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version