नई दिल्ली। कोरोना से होने वाली मौतों में कमी आ रही है। दिल्ली में जून में जहां हर रोज औसतन 75 मौतें हो रही थीं, जुलाई में यह घटकर 50 हो गई हैं। पिछले सात दिनों का डाटा देखें तो मौत में और कमी आई है और अब रोज औसतन 40 मरीजों की जान जा रही है। दिल्ली सरकार के कोविड एक्सपर्ट डॉक्टर महेश वर्मा का कहना है कि अभी दिल्ली में स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में दिख रही है। लेकिन अभी यह अलर्ट का समय है। इसे हल्के में लेने के बजाए और ज्यादा प्रिकॉशन फॉलो करने का समय है, ताकि जो गिरावट दर्ज की गई है, उसे बरकरार रखा जाए।
मॉनसून में भी संक्रमण नियंत्रण में रहे, तब इस वायरस में कमी की बात की जा सकती है। मार्च में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी। उस महीने केवल दो मौतें हुई थीं, लेकिन अप्रैल में मौतों की संख्या बढ़कर 59 हो गई। मई में संक्रमण और मौतों में तेजी आई और 31 मई तक दिल्ली में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़ कर 473 तक पहुंच गई। अप्रैल में औसतन हर रोज दो मौतें हुई तो मई में 13। लेकिन जून में दिल्ली में कोविड की वजह से कुल 2,269 लोगों की जान चली गई, यानी हर रोज मौत का आंकड़ा 75.63 तक पहुंच गया।
अब जुलाई में मौत की संख्या में कमी आने शुरू हुई है। 14 जुलाई तक दिल्ली में 704 मरीजों की जान गई, यानी औसतन हर रोज 50 मरीजों की जान कोविड की वजह से गई। अबतक कोरोना से दिल्ली में 3,487 मौतें हो चुकी हैं।
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,647 नये मरीज सामने आए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1.17 लाख हो गई। वहीं इस अवधि में 41 और लोगों की मौत के साथ महामारी में यहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,487 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, यह लगातार पांचवा दिन है जब नए मामलों की संख्या एक से दो हजार के बीच रही है। बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,807 रही जो गत दिन 18,664 मरीजों से कम है।

Show comments
Share.
Exit mobile version