नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके को लेकर मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक टीकाकरण प्रयासों में सक्षम भूमिका निभाने के लिए भारत की जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों को टीकाकरण के लिए विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में देश के कई बड़े अधिकारी और वैज्ञानिक शामिल हुए। इस वैक्सीन के लिए भारत सरकार की मदद से उसे बनाने और उस पर रिसर्च का काम चल रहा है। बीते दिनों प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स से कुछ फंड इसी रिसर्च के लिए भी दिया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर समय पर वैक्सीन बनाएं। इसके अलावा बड़ी संख्या में वैक्सीन कैसे बन पाएगी, इसकी तैयारी भी करें।
गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 की पहली वैक्सीन तैयार कर ली गई है। इसे भारत बायोटेक ने बनाया है। इस वैक्सीन को इंसानों पर आजमाने (ह्यूमन ट्रायल) की अनुमति भी मिल गई है।