नागपूर| महाराष्ट्र के नागपुर से पुलिस ने एक ऐसे फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो कोरोनाकाल का फायदा उठाकर कोरोना का डॉक्टर बन गया| पुलिस ने आरोपी फर्जी डॉक्टर के पास से ऑक्सीजन सिलेंडर और सिरींज समेत कई मेडिकल डिवाइस बरामद की हैं|
मामला नागपुर के कामठी इलाके का है, जहां फल और बेचते-बेचते एक व्यक्ति ने अपना दवाखाना खोल लिया| हैरानी की बात तो ये है कि वो पिछले 5 साल से अपना दवाखाना चला भी रहा है और फर्जी डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज भी कर रहा है|
इस फर्जी डॉक्टर का नाम चंदन नरेश चौधरी है| यह पिछले 5 साल से ये ओम नारायण बहुउद्देशीय संस्था की ओर से धर्मार्थ दवाखाना चला रहा है| इस दवाखाने में आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी पद्धति से इलाज किया जा रहा था|
पुलिस की मानें तो जब कोरोना संक्रमण आया, तो इस फर्जी डॉकटर ने कोरोना का इलाज करना भी शुरू कर दिया| बाद में पुलिस को जब इस फर्जी डॉक्टर की शिकायत मिली तो पुलिस ने दवाखाने में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| आरोपी चंदन नरेश के खिलाफ महाराष्ट्र प्रैक्टिशनर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है|