फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में गांव चनौरा के निकट पुल पर शनिवार की देर रात कानपुर जिले से पंजाब प्रांत के लुधियाना जा रही एक प्राइवेट सांड़ से टकराने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब छह यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। जबकि कुछ यात्रियों को हल्की चोंटे भी आई हैं। हादसे में सांड़ की भी मौत हो गई है।
गजराज ट्रेवल्स की एक प्राइवेट बस करीब 50 सवारियों को लेकर कानपुर के पंजाब प्रांत के लुधियाना जा रही थी। यह बस फिरोजाबाद जनपद में जैसे ही जरौली से मक्खनपुर मार्ग पर थाना रामगढ़ क्षेत्र में गांव चनौरा के निकट पुल पर पहुंची तभी एक सांड़ इस बस के सामने आ गया। बस अनियंत्रित होकर पहले सांड़ से टकरायी और उसके बाद पलट गई। हादसे से मौके पर चीखपुकार मच गई। इधर घटना की जानकारी मिलने पर थाना रामगढ़ पुलिस के साथ-साथ अन्य कई थानों की फोर्स, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन बुलाकर राहत और बचाव कार्य शुरू कराते हुए एम्बुलेंस के जरिये गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां उनका उपचार किया गया।
इस सम्बंध में सीओ सिटी हरिमोहन सिंह का कहना है कि घटना में पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो लोग गंतव्य की तरफ जाना चाहते थे, उन्हें रोडवेज बस या अन्य साधनों से रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सांड़ से बस के टकराने के बाद यह हादसा हुआ है। हादसे में सांड़ की भी मौत हो गई है।