Kanpur : कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद में अधिवक्ता की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि कल्याणपुर खुर्द इलाके में रहने वाले राजेश सिंह (40) अधिवक्ता थे। परिवार में पत्नी क्षमा, पिता गंगा सिंह और दो बेटियां हैं। राजेश प्रॉपर्टी का काम भी करते थे। सोमवार देर रात राजेश पत्नी और बच्चों के साथ घूम कर वापस घर लाैट रहे थे। घर से कुछ दूर पहले दिव्यांग धीरज तिवारी के घर के बाहर वाहनाें के खड़े होने से उनका गाड़ी निकालने काे लेकर विवाद हाे गया। गाली गलौज के बाद दिव्यांग धीरज ने अपनी बैसाखी से राजेश को पीट दिया। सिर पर बैसाखी लगने से वह घायल हाे गए। परिजनाें ने घायल राजेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
डीसीपी ने बताया कि घटना में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए आरोपित की तलाश की जा रही है।