यूपी। भारतीय रेल के इतिहास में एक कड़ी और जुड़ने जा रही है। 15 साल बाद भारत के राष्ट्रपति ट्रेन यात्रा करने जा रहे हैं। इससे पहले भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने 15 साल पहले दिल्ली से देहरादून की यात्रा ट्रेन सी की थी। उनसे पहले भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने ट्रेन से यात्रा करने का रिकॉर्ड बनाया था।

दरअसल, 25 जून को भारत के राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव कानपुर की यात्रा करने वाले हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव की यात्रा करने के बाद राजधानी लखनऊ की यात्रा भी ट्रेन से करेंगे। 29 जून को लखनऊ से राष्ट्रपति कोविंद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर राष्ट्रपति स्पेशल ट्रेन का ट्रायल भी दिल्ली से अलीगढ़ तक पूरा कर लिया गया है। साथ ही प्रयागराज डीआरएम खुद अलीगढ़ जंक्शन का दौरा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं।

बुधवार को इसी क्रम में बम स्कॉयड टीम ने भी जंक्शन के आस पास चप्पे-चप्पे पर बम आदि की तलाशी में चप्पा-चप्पा छान मारा।
NSG कमांडो की सुरक्षा में यह ट्रेन टूंडला और फिरोजाबाद होकर निकलेगी और 5 घंटा 30 मिनट में यह विशेष ट्रेन कानपुर पहुंचगी। इस प्रेसिडेंशियल ट्रेन में दो विशेष बोगी लगाई गई हैं, जिनमें बुलेटप्रूफ शीशे लगे हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर इस ट्रेन के आगे एक खाली इंजन दौड़ेगा, वहीं रेलवे लाइन के दोनों तरफ पुलिस का सख्त पहरा भी रहेगा।
Show comments
Share.
Exit mobile version