विजयवाड़ा।  आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स जब अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करके श्मशान घाट से घर लौटा तो उसने देखा कि पत्नी तो घर पर है और जिंदा है. वह गुस्से में है कि उसे कोई लेने क्यों नहीं आया.

एक रिपोर्ट के अनुसार, शख्स की पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई थी. वह हॉस्पिटल में भर्ती थी. शख्स अपनी पत्नी से मिलने हर दिन जाता था. लेकिन जब वह बीते 15 मई को हॉस्पिटल पहुंचा तो उसे अस्पताल प्रशासन की तरफ से बताया गया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है. पत्नी की बॉडी आपको बैग में पैक करके दी जा रही है, बिना पीपीई किट, मास्क और ग्लव्स पहनें बॉडी को न छुएं.

इसके बाद शख्स अंतिम संस्कार के लिए अपनी पत्नी के शव को अपने पैतृक गांव ले गया. इस बीच खबर आई की उसके बेटे की भी मौत हो गई है. घर में मातम का माहौल छा गया. फिर तय किया गया कि मां और बेटे का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा.

जब अंतिम संस्कार करके शख्स अपने घर लौटा तो उसने देखा कि पत्नी तो जिंदा है.

वही पत्नी इस बात से नाराज थी कि डिस्चार्ज के वक्त हॉस्पिटल में उसे लेने कोई नहीं आया. महिला की उम्र करीब 75 साल है.

इस मामले के खुलासे के बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version