कोटा। जेकेलोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की टीम जोधपुर के एचओडी डॉ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को कोटा पहुंची। टीम के सदस्यों ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अस्पताल के प्रशासन अधिकारियों से बच्चों की मौत के मामले में चर्चा की।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जेकेलोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले जांच करने केंद्रीय दल शनिवार को कोटा पहुंचा। यह दल राज्य सरकार के साथ मिलकर उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार करेगा जिसके आधार पर साझा कार्ययोजना बनाई जाएगी। जोधपुर एम्स में शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ. कुलदीप सिंह की अगुवाई में राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. दीपक सक्सेना, नियोनाटोलॉजी एम्स जोधपुर के डॉ. दीपक सक्सेना, नियोनाटोलॉजी एम्स जोधपुर के डॉ. अरुण सिंह, एनएचएसआरसी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के सलाहकार डॉ. हिमांशु भूषण, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. केके शर्मा, एडिशनल डायरेक्टर डॉ ओपी ठाकन, शिशु स्वास्थ्य प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ गुणमाला जैन व एनयूएचएम डॉक्टर प्रेम सिंह ने अस्पताल के एनआईसीयू , आईसीयू तथा महिला वार्ड में जाकर निरीक्षण किया। यहां महिलाओं से चर्चा की और उनको मिल रही सुविधाओं की जानकारी जुटाई।
अस्पताल के निरीक्षण के बाद केंद्रीय जांच दल ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना, अस्पताल अधीक्षक डॉ सुरेश दुलारा सहित सीनियर डॉक्टरों के साथ नवजात शिशु और बाल चिकित्सा विभाग में कर्मचारियों और उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी जुटाई। डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि अस्पताल की जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद राज्य सरकार के साथ मिलकर साझा कार्य योजना बनाई जाएगी। जिसके आधार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग के जरिए कोटा मेडिकल कॉलेज को वित्तीय सहायता दी जाएगी।