नई दिल्ली,14 मार्च : झारखण्ड भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की । श्री काले ने बताया सौम्य एवं शांत प्रकृति के धनी श्री कुलस्ते का लंबा राजनीतिक अनुभव है जिनसे मिलकर नयी ऊर्जा का संचार हुआ। श्री कुलस्ते का झारखंड के जनजातीय समाज से विशेष लगाव रहा। जन जातीय मामलों के मंत्री (1999-2004) रहते हुए उन्होंने झारखंड के लिए अनेक कार्य किए ।

अब 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें दूसरी वैक्सीन और तारीख के बारे में

श्री कुलस्ते से बातचीत में देश की समृद्धि और झारखंड के विकास और उत्थान संबंधी कई बातों पर चर्चा हुई और राजनीतिक मर्म समझने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विदित हो श्री कुलस्ते मध्य प्रदेश के मंडला संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और 11वीं लोकसभा से लेकर 14 वीं लोकसभा तक लगातार चार बार जीत कर सदन के सदस्य बने। 15 वीं लोकसभा में पराजय पर पार्टी ने उनके अनुभव और जन योगदानों के मद्दे नज़र राज्य सभा सदस्य बना कर भेजा था।

कहते हैं इन 5 मंत्रों के जाप से ही महादेव प्रसन्न हो जाते हैं, आप भी जानें इन मंत्रों को

पुनः 16 वीं और 17 वीं लोकसभा में वे विजयी हुए।ऐसे व्यक्तित्व के धनी श्री कुलस्ते से मुलाकात सचमुच बहुत प्रेरणादायक रही।

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version