कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और राज्य के उद्योग और संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, पार्थ चटर्जी गिरफ्तारी के बाद शनिवार को कोलकाता के बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया। पार्थ चटर्जी पर मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत मामले दायर किये गये हैं। कोर्ट ने ईडी के वकीलों 14 दिनों की हिफाजत की मांग की, लेकिन कोर्ट के अदालत ने सोमवार को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पार्थ चटर्जी ने को कोर्ट ने 2 दिनों की इडी हिरासत में रखने का निर्देश दिया है।
Show
comments