नागपुर। बांग्लादेश एयरलाइंस के एक विमान को पायलट की तबीयत बिगड़ने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
नागपुर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक आबिद रुही ने बताया कि बांग्लादेश एयरलाइंस के इस विमान ने मस्कट से ढाका जाने के लिए उड़ान भरी थी। इसी दौरान पायलट को सीने में दर्द की शिकायत होने की वजह से विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मांगी गई, जिसके बाद शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.40 बजे विमान की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। विमान के पायलट को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस विमान के यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
Show
comments