नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी की तरफ से संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई। पीएम नरेंद्र मोदी भी बैठक में मौजूद हुए जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। द्रौपदी मुर्मू को एनडीए ने अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि यह पूर्व में झारखंड की राज्यपाल भी रह चूंकि है. बता दें कि यह पहली जनजातीय महिला उम्मीदवार है जिन्हें राष्ट्रपति के पद के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक के लिए मौजूद हैं।
Show
comments