नई दिल्ली। देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश में सरकारें जुटी हैं. वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने के लिए वैक्सीन की उपलब्धता पर सरकार का जोर है. इन सबके बीच भारत बायोटेक की ओर से खुशखबरी आई है. भारत बायोटेक ने कहा है कि वह कोवैक्सीन का उत्पादन करीब दो करोड़ डोज बढ़ाएगी. साथ ही बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है.

कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों के शिकार होने की आशंकाओं के बीच कंपनी की ओर से इसे लेकर भी खुशखबरी आई है. भारत बायोटेक की ओर से कहा गया है कि बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो गया है. भारत बायोटेक कंपनी बच्चों पर परीक्षण का डेटा अगले हफ्ते ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) के पास सबमिट करेगी.

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही फाइजर कंपनी ने भी दावा किया था कि उसकी वैक्सीन पांच से 11 साल के उम्र वर्ग के बच्चों पर प्रभावी है. फाइजर कंपनी ने पांच से 11 साल उम्र वर्ग के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो जाने की जानकारी दी थी. बता दें कि भारत में अभी बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है.

Show comments
Share.
Exit mobile version