नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस संकट के बीच आम आदमी को लगातार दूसरे दिन महंगाई का झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 85 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल का भाव 88.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

बड़ी खबर: स्कूलों में समय से पहले होगी गर्मी की छुट्टी, अलर्ट हुआ जारी

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.34 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 91.42 रुपये लीटर पर पहुंच गया। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर 102.91 रुपये लीटर और डीजल का दाम 92.95 रुपये लीटर हो गया। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से दोनों ईंधन की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ था।

अंतरिक्ष में दिखा रहस्यमयी ‘भूतिया’

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 117 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 117.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 111.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version