मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, “आगे कौन किस पार्टी में जाएगा कहा नहीं जा सकता। ” इसे लेकर राजनीति गलियारों में गर्मी आ गई थी और सबको लग रहा था की महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार की वापसी हो सकती है।  तभी शिवसेना सांसद ने इसमें और चिंगारी फूँक दी।

दरअसल शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि, “हमें यह समझने की जरूरत है कि सीएम ने क्या कहा? उनके कहने का मतलब था कि बीजेपी के कुछ लोग महा विकास अघाड़ी में आ सकते हैं. हम कहीं नहीं जाएंगे। “

उन्होंने आगे कहा कि, “जो लोग मंच पर थे और भाजपा के लोग जो कहते हैं कि उन्हें पूर्व मंत्री नहीं कहा जाना चाहिए, वे महा विकास अघाड़ी के 3 दलों में से किसी एक में जा सकते हैं।”

इस बयान के आते ही बीजेपी को एक बड़े झटके की उम्मीद नजर आ रही है। अब देखना यह है कि यह सियासी खेल क्या मोड़ लेता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version