नई दिल्ली। साल 2019-20 में बीजेपी को कुल 785 करोड़ रुपये का चंदा हासिल हुआ है.  भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग (EC) में जमा की गई अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले पांच गुना से ज्यादा चंदा हासिल हुआ है. कांग्रेस को इस दौरान सिर्फ 139.01 करोड़ रुपये का चंदा हासिल हुआ है.

इसी तरह, तृणमूल कांग्रेस से तुलना करें तो बीजेपी को उसके मुकाबले करीब 98 गुना ज्यादा चंदा हासिल हुआ है.

भारतीय जनता पार्टी को मिलने वाले चंदे का ब्योरा देखें तो खुद इसके कई नेताओं जैसे पीयूष गोयल, पेमा खांडू, किरण खेर के अलावा राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने अच्छा चंदा दिया है. इसके अलावा हल्दीराम, मुथूट फाइनेंस, हीरो साइकिल, आईटीसी जैसी कॉरपोरेट कंपनियां चंदा देने में सबसे आगे रही हैं.

Triumph इलेक्टोरल ट्रस्ट, प्रुडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट, न्यू डेमोक्रेटिक इलेक्टोरल ट्रस्ट, जनकल्याण इलेक्टोरल ट्रस्ट जैसे कई ट्रस्ट ने भी बीजेपी को चंदा दिया है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version