नई दिल्ली। भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को आप के नेता धार्मिक रंग देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख, अधिवक्ता ओम पाठक और प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी नीलकांत बक्शी शामिल थे। तिवारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने हमारी शिकायत का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सांसद तिवारी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि आप के नेता दिल्ली का माहौल खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिससे दिल्ली के लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो हैं जो हिंदू-मुस्लिम पर प्रहार हैं। ये सारे वीडियो आप की ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किये गए हैं, जो सीधे तौर पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

Show comments
Share.
Exit mobile version