जम्मू। जम्मू कश्मीर में फिर एक बार आतंकी हमला (Blast in Bandipora) हुआ है, जिसमें अबतक छह आम नागरिक घायल हो गए हैं. आतंकियों ने बांदीपोरा के टैक्सी स्टैंड पर ग्रेनेड फेंका था. इनका निशाना सेना का काफिला बताया जा रहा है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने यह ग्रेनेड बांदीपोरा के सुंबल पुल क्षेत्र में फेंका था. इसमें छह आम लोग घायल हो गए हैं.

घायल छह लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिनको श्रीनगर के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. वहीं चार का इलाज बांदीपोरा में ही चल रहा है. फिलहाल इलाको को खाली करा लिया गया है. मौके पर भारी सुरक्षाबल मौजूद है.

Blast In Bandipora: आतंकियों ने टैक्सी स्टैंड के पास किया बड़ा बम धमाका, छह लोग घायल

28 अक्टूबर को बन रहा धनतेरस की खरीदारी का विशेष मुहूर्त, आएगी सुख-समृद्धि

टीचर ने वॉट्सऐप पर लगाया पाकिस्तान की जीत का स्टेटस, स्कूल ने निकाला

26 अक्टूबर: जानें आज मंगलवार का राशिफल, किन राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा

झारखंड में कई IAS का तबादला, रमेश घोलप बनें NHRM के अभियान निदेशक

जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन उनके खात्मे के लिए चलाए जा रहे विभिन्न एंटी टेरर ऑपरेशन से बौखलाए हुए हैं. आतंकियों ने पिछले दिनों गैर-कश्मीरियों को भी निशाने पर लिया था. इसमें यूपी-बिहार से वहां जाकर काम करने वाले कुछ मजदूरों की जान ली गई थी. इससे पहले पुंछ में हमला हुआ था, जिसमें सेना के छह जवान शहीद हुए थे. फिर इन आतंकियों को पुंछ के जंगलों में घेर लिया था. 25 अक्टूबर को ही वहां जिया मुस्तफा नाम के आतंकी को ढेर किया गया था. सुरक्षा बल वहां जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश कर रहे हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version