मुंबई। पनवेल थाना के अधिकारियों के मुताबिक, 29 मई को एक महिला का शव पनवेल इलाके में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. जब शव के पास कोई आईडी या दस्तावेज नहीं था. 30 तारीख को एक ऑटो चालक को एक प्लास्टिक का बैग मिला जिसमें आधार कार्ड, पर्स और महिला के कपड़े थे.

बाद में एक व्यक्ति की पहचान रमेश थोम्ब्रे के रूप में हुई और वह थाने आया और शव की पहचान की. उसने पुलिस को बताया कि महिला उसकी बहन है. पुलिस ने उसे ऑटो चालक को मिले सामान की पहचान करने के लिए कहा, उसने बताया कि सभी उसकी बहन के हैं.

रमेश ने पुलिस को बताया कि पनवेल के एक अस्पताल में काम करने वाले चंद्रकांत गायकर से उसकी बहन का संबंध था. उसने यह भी कहा कि उसने अपनी बहन को चंद्रकांत गायकर के साथ फोन पर तीखी बहस करते सुना था. इसके बाद गायकर को पकड़ने के लिए एक टीम भेजी गई और पूछताछ शुरू कर दी गई.

काफी पूछताछ के बाद चंद्रकांत गायकर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसका महिला के साथ पिछले छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि महिला को एक गंभीर बीमारी थी. फिर भी वह हमेशा बहस करती थी और शादी करने की धमकी देती थी इसलिए उसकी दुर्दशा से तंग आकर उसने उसे मारने की योजना बनाई.

चंद्रकांत गायकर ने कहा कि वह केटामाइन का इंजेक्शन लाया. उसने महिला से कहा कि इंजेक्शन से उसकी बीमारी ठीक हो जाएगी. महिला की हत्या के बाद आरोपी गायक ने महिला का मोबाइल फोन और बैग फेंक दिया ताकि कोई सबूत न मिले या पहचान का खुलासा न हो.

Show comments
Share.
Exit mobile version