नई दिल्ली। COVID-19 वैक्सीन के आने के बाद कई स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं. स्कैमर्स यूजर्स के फोन का डेटा और बैंक अकाउंट डिटेल्स चुराने के लिए वैक्सीन के नाम पर आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल करवा देते हैं. इसके बाद आपके डिटेल्स चुरा कर आपके बैंक अकाउंट को खाली करने की कोशिश की जाती है.

SMS और WhatsApp भेज कर यूजर को वैक्सीन ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. इसे डाउनलोड करते ही मैलवेयर एक्टिव हो जाता है. इसके बाद ये मैलवेयर अपने आप को फैलाना शुरू कर देता है. इसके लिए वो SMS या WhatsApp का सहारा लेता है.

जिस यूजर के मोबाइल में ये मैलवेयर इंस्टॉल होता है वो यूजर के सारे कॉन्टैक्ट का एक्सेस ले लेता है. इसके बाद वो अपने आप को यूजर के कॉन्टैक्ट लिस्ट में SMS या WhatsApp के जरिए फैलाना शुरू कर देता है.

इस तरह का वैक्सीन स्कैम नया नहीं है. इस तरह का मैलवेयर पहले भी देश में देखा चुका है. McAfee ने बताया है इस कैंपेन के पीछे जो मैलवेयर है वो उसी फैमली का है जो पिछले साल भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद आया था.

McAfee ने इसको लेकर यूजर्स को चेतावनी दी है. McAfee के अनुसार इस मैलवेयर से बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है. इसको लेकर काफी एक्टिविटी भी बढ़ी है. इस तरह से मैलवेयर से बचने के लिए आप कोरोना वैक्सीन को लेकर मिलने वाले SMS या WhatsApp को इग्नोर कर सकते हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version