नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है। बता दे कि अब COVID-19 टीकाकरण का लाभ उठाने के लिए पूर्व-पंजीकरण या पूर्व बुकिंग अनिवार्य नहीं है।
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पंजीकरण कराने में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र के तरफ से ये बड़ा फैसला लिया गया है।

सरकार ने यह भी कहा कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति सीधे निकटतम टीकाकरण केंद्र में जा सकता है, वहां वैक्सीनेटर साइट पर पंजीकरण करवा कर उसी वक्त टीका ले सकता है।

इस प्रक्रिया को आम तौर पर ‘वॉक इन’ कहा जाता है।

सरकार ने टीकाकरण तेज करने की लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा वर्कर्स जैसे सूत्रधार ग्रामीण क्षेत्रों में और शहरी बस्तियों में रहने वाले लाभार्थियों को सीधे निकटतम टीकाकरण केंद्रों पर पंजीकरण और टीकाकरण के लिए जुटा रहे हैं।

सरकार की तरफ से 1075 हेल्प लाइन के माध्यम से सहायता प्राप्त पंजीकरण की सुविधा भी चालू कर दी गई है।

ये सभी तरीके, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए परिचालित हैं, कार्यात्मक हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए समान पहुंच को सक्षम करते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version