बेंगलुरु, भारत। देशभर से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ ही रही हैं। कब कौन सी घटना घट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस बीच आग की घटनाओं ने भी जबरदस्‍त तहलका मचा रखा है, कहीं न कहीं आगजनी की घटना हो रही है। अब हाल ही में बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट में भीषण आग भभके जाने की घटना सामने आई है।

बताया जा रहा है कि, आज मंगलवार को दोपहर के समय IIM बेंगलुरु के पास एक इमारत में भीषण आग लग गई है और आग की घटना के बाद दूर से ही इमारत में आग की बड़ी-बड़ी लपटें नजर आ रही है। आग की घटना के बाद इलाके के हड़कंप मच गया। तो वहीं, आग की घटना के दौरान अपार्टमेंट में कई लोगों के फंसे होने की अशंका भी जताई जा रही हैै।

इस बीच जैसे ही दमकल विभाग की टीम को बेंगलुरु में आग की इस घटना की सूचना मिली तो मौके पर दमकल विभाग पहुंचा। दमकल की तीन गाड़ियां इमारत में लगी आग पर काबू करने में जुटी। घटनास्‍थल पर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौजूद है एवं अपार्टमेंट का नाम अश्रिथ एस्पायर बताया गया है।

 

पाइपलाइन में गैस रिसाव के कारण लगी आग :

मिली जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग को दोपहर को करीब साढ़े तीन बजे पर आग लगने की जानकारी मिली। IIM बेंगलुरु के पास इमारत में आग की घटना कैसे हुई, आग कैसे लगी, फिलहाल इसके कारणों के बारे में अभी कुछ मालूम नहीं चल पाया है, लेकिन दमकल विभाग की ओर से यह जानकारी सामने आ रही है कि, बेंगलुरु में बेगुर के देवरचिक्कना हल्ली के एक अपार्टमेंट में पाइपलाइन में गैस रिसाव के कारण आग लगी है। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर है।

Show comments
Share.
Exit mobile version