नई दिल्ली| आज प्रधानमंत्री ने कोरोना के मामलों पर सभी राज्यों और केन्द्रीय मंत्रियों की मीटिंग बुलाई है| प्रधानमंत्री ने बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए बोला की हमे टेस्टिंग-ट्रैकिंग को करना है सबसे जरुरी|

टेस्टिंग-ट्रैकिंग
पीएम मोदी ने बोला की हमे शुरुआती लक्षण में ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए| उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी चीज है जब तक आप उसे लेकर नहीं आएंगे, यह नहीं आएगा| हमें टेस्टिंग और ट्रैकिंग को बढ़ाना होगा| हमें कैसे भी कर के पॉजिटिविटी रेट को पांच परसेंट से नीचे लेकर आना है| साथ ही  पीएम ने कहा कि हमारा टारगेट 70% तक आरटी-पीसीआर टेस्ट का लक्ष्य रखना है. कोरोना से बाहर निकलने का रास्ता ज्यादा टेस्टिंग है|

साथ ही उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी रेट बढ़ने से घबराएं नहीं, टेस्ट जरुर कराएं| जब टेस्ट होगा तभी उसका निवारण किया जा सकेगा|

Show comments
Share.
Exit mobile version