भुवनेश्वर: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत हो गई। रविवार को कार्यक्रम के दौरान एक पुलिसकर्मी ने उन्हें गोली मार दी थी, जिसके बाद राजधानी भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मंत्री नब किशोर दास झारसुगुड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी एएसआई ने अपनी रिवॉल्वर से उन पर फायरिंग कर दी। ये पूरी घटना झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हुई। आरोपी पुलिसकर्मी गोपाल दास गांधी चौक पुलिस चौकी पर तैनात था। उसे हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। मंत्री की मौत पर अपोलो अस्पताल की तरफ से बयान जारी किया गया है।

इसमें बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को सीने में बाएं तरफ गोली लगी थी. यहां अपोलो में डॉ. देबाशीष नायक के नेतृत्व में डॉक्टर्स की एक टीम ने तुरंत इलाज किया और उनका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन करने पर पाया गया कि एक ही गोली शरीर में घुसी और निकल गई, जिससे हार्ट और बाएं लंग्स में नुकसान पहुंचा। इससे काफी इंटरनल ब्लीडिंग हुई। डॉक्टरों ने कहा कि तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। एएसआई गोपाल दास की पत्नी जयंती दास का कहना है कि मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है. मुझे इस घटना के बारे में न्यूज से पता चला. सुबह से मेरी गोपाल से बात भी नहीं हुई। वो आखिरी बार पांच महीने पहले घर आए थे। घटना की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है।सात सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version