नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे से किसी भी समय अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देश में कोरोना संकट , टोक्यो ओलंपिक  में गए भारतीय दल, महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं. यह कार्यक्रम का 79वां एपिसोड होगा. इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी प्रसारित किया जाएगा.

इससे पहल 78वें एपिसोड में पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के लिए चियर करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि हमारे देश में तो अधिकांश खिलाड़ी छोटे-छोटे शहरों, कस्बों, गांवों से निकल कर आते हैं. जब टैलेंट, डेडिकेशन, डेटर्मिनेशन और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट एकसाथ मिलते हैं तब जाकर कोई चैम्पियन बनता है.

पीएम ने कहा था कि टोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी का अपना संघर्ष रहा है. कई साल की मेहनत रही है. वो केवल अपने लिए नहीं जा रहे बल्कि देश के लिए जा रहे हैं. हमें जाने-अनजाने में इन खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना, खुले मन से इनका साथ देना है. हर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाना है.

पीएम मोदी ने इस दौरान पिछले महीने दिवंगत हुए महान धावक मिल्खा सिंह को भी याद किया था और उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. पीएम मोदी ने बताया था कि जब वे (मिल्खा सिंह) अस्पताल में थे, मेरी बात हुई थी. वो खेल को लेकर इतने समर्पित और भावुक थे कि बीमारी की हालत में भी उन्होंने तुरंत ही इसके लिए हामी भर दी लेकिन दुर्भाग्य से नियती को कुछ और ही मंजूर था.

Show comments
Share.
Exit mobile version