नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बजट-2020 की सराहना करते हुए कहा कि जिससे न सिर्फ आम-जन का जीवन बेहतर होगा बल्कि इससे आर्थिक गतिविधियों को भी महत्वपूर्ण बल मिलेगा ।

शाह ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश में मूलभूत ढांचे के लिए 100 लाख करोड़ के आवंटन से देश में विश्वस्तरीय हाईवे, रेलवे, बंदरगाह, एयरपोर्ट, मेट्रो इत्यादि बन पाएंगे जिससे न सिर्फ आम-जन का जीवन बेहतर होगा बल्कि इससे आर्थिक गतिविधियों को भी महत्वपूर्ण बल मिलेगा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि स्वस्थ भारत के संकल्प को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत को देश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए टियर-2 व टियर-3 शहर विशेषकर 112 पिछड़े जिले जहां आयुष्मान भारत के अंतर्गत कोई अस्पताल नहीं है,वहां निजी सार्वजनिक साझेदारी (पीपीपी) मॉडल द्वारा नए अस्पतालों को जोड़ने का सरहानीय कदम उठाया है।

गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में अनुसूचित जातियों व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 85,000 करोड़ और अनुसूचित जन-जातियों के लिए 53,700 करोड़ का प्रावधान रख कर समाज के उपेक्षित वर्ग के विकास व उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के प्रति अपनी संवेदनशीलता को पुनः दर्शाया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version