जयपुर। दिल्ली-जयपुर हाई-वे पर आज भीषण हादसा हो गया। यहां एक यात्री बस हाईटेंशन लाइन से टकराने से हादसाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा कि ये हादसा दिल्ली से जयपुर आते वक्त अचरोल में हुआ। हाईटेंशन लाइन से टकराने की वजह से बस में करंट दौड़ने लगा, फिर आग लग गई। हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। फिलहाल यात्रियों को तुरंत बस से बाहर निकाला गया है और उन्हें उपचार किया जा रहा है।

ये हादसा जयपुर में अचरोल थाना क्षेत्र के आस-पास हुआ है। अचानक से बस में करंट दौड़ने के कारण अचरोल में स्टॉप के बाद बस को रिवर्स लेते समय लापरवाही बरती जाना बताया जा रहा है। क्योंकि रिवर्स लेते समय ही बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई और उसमें करंट दौड़ गया।

इस हादसे के बाद बस में से घंटे भर तक आग की लपटे निकलते रही। यात्रियों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कतों का सामना करते हुए बचाया । वहीं हादसे की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे। हादसे में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचा दिया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि इनमें कुछ यात्री दिल्ली के रहने वाले हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version