कानपुर। केरल से प्रकाशित मैग्जीन द वीक में भगवान शिव और मां काली की आपत्तिजनक फोटो छापने के मामले में कानपुर के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मैग्जीन में जो फोटो छपी उसे लेकर भाजपा नेता प्रकाश शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी। इसके बाद ज्वाइंट सीपी के आदेश पर धर्म और धार्मिक भावनाओं का आपमान करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। ज्वाइंट सीपी ने मामले में गहनता से जांच कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

प्रकाश शर्मा ने बताया कि तीस जुलाई को वे दिल्ली से कानपुर लौटे थे। सेंट्रल स्टेशन के एक बुक स्टॉल से 24 जुलाई को प्रकाशित हुई द वीक मैग्जीन को खरीदकर पढ़ना शुरू किया। मैग्जीन के 62 व 63 पेज पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली एक फोटो छापी गई थी। जिसके बाद उन्होंने शिकायत की। ज्वाइंट सीपी ने बताया कि कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाएं का अपमान करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मैग्जीन का प्रकाशक, संपादक कौन है और केरल में कहां से छपती है, आदि की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version