राजस्थान। राजस्थान सरकार ने बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी द्वारा बनाए गए सरसों तेल को घटिया गुणवत्ता करार दिया है।
पतंजलि के नाम पर मिलावटी सरसों तेल सप्लाई करने के आरोप में बुधवार को अलवर जिला प्रशासन ने खैरथल के औधोगिक क्षेत्र में स्थित सिंघानिया आयल मिल पर छापेमार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में नकली और मिलावटी तेल के पाउच बरामद किए हैं। साथ ही तेल मिल को सील कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 27 मई को स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में सरसों के तेल के पांच सैंपल की जांच की गई। जिसमें पांचों सैंपल फेल हो गए।
वे अपेक्षित मानक या गुणवत्ता के नहीं थे। प्रशासन की ओर से फैक्ट्री प्रबंधन को पतजंलि को तेल सप्लाई करने और पैकिंग करने, फैक्ट्री का लाइसेंस और पैकिंग करने का लाइसेंस के साथ अनुमति पत्र सहित अन्य दस्तवेज दिखाने के लिए कहा गया है।
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के सरसों के तेल पर खाद्य तेल उद्योग संगठन (एसईए) भी सवाल खड़ा कर चुका है। संगठन ने कंपनी के उस विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी, जिसमें दावा किया गया है कि सरसों तेल के अन्य ब्रांड के कच्ची घानी तेल में मिलावट है और पतंजलि सरसों तेल सौ फीसदी शुद्ध है।