मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई ने तेजी कर दी है। शनिवार को सीबीआई ने सुशांत के स्टाफ नीरज और दीपेश सावंत के अलावा फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से भी लंबी पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई की टीम फरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ सुशांत के बांद्रा स्थिति अपार्टमेंट पहुंची और वहां पर सीन रीक्रिएशन और डमी टेस्ट भी किया। माना जा रहा है कि अब सीबीआई टीम केस जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।

केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम अब इस मामले में जादू-टोने वाले ऐंगल से भी जांच कर रही है। सीबीआई टीम वॉटरस्टोन रिजॉर्ट पहुंची है जहां पर सुशांत 2 महीने तक रहे थे। बताया जाता है कि सुशांत यहां कथित तौर पर ‘स्प्रिचुअल हीलिंग’ के लिए आए थे।

सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश और नीरज के बयानों में अंतर

सीबीआई की पूछताछ में पता चला है कि सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और दीपेश सावंत के बयानों में अंतर पाया गया है। शनिवार को भी सीबीआई टीम ने सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह और दीपेश सावंत से लंबी पूछताछ के बाद क्राइम सीन का रीक्रिएशन किया था। अब सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों के बयानों में अंतर देखने को मिला है।

Show comments
Share.
Exit mobile version