नई दिल्ली| बीते गुरुवार को हुई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की| इस दौरान उन्होंने हालात की समीक्षा की और आगे की रणनीति पर भी चर्चा की|

वही पीएम मोदी ने देश में बढ़ते मामलों के रोक थाम के लिए ‘टेस्टिंग और ट्रेसिंग’ पर जोर दिया वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कही| इसके बाद उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस से लेकर 14 अप्रैल, बाबा साहब आंबेडकर के जन्मदिन तक देश में ‘टीका उत्सव’ मनाया जाएगा|

पीएम ने इस मामले में देश के युवाओं का भी आह्वान किया कि वो लोग आगे आएं और वैक्सीनेशन के बारे में जागरूकता फैलाएं|

Show comments
Share.
Exit mobile version