-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष के. शिवन ने कहा- लैंडर विक्रम की त्रुटि पर किया जा रहा अध्ययन

भुवनेश्वर। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. शिवन ने कहा है कि चंद्रयान-2 को 98 प्रतिशत सफलता मिली है । लैंडर विक्रम में किस तरह की त्रुटि रह गई है, इस बारे में अध्ययन किया जा रहा है ।

शनिवार सुबह भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद शिवन ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अर्विटर के संबंध में काफी कुछ जानकारी मिलने की उम्मीद है। आगामी वर्ष के अंत तक गगनयान के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा ।उल्लेखनीय है कि इसरो प्रमुख के शिवन ओडिशा के दौरे पर पहुंचे हैं।

वह भुवनेश्वर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी (आईआईटी) के आठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version