दंतेवाड़ा। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय 12 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति, नक्सली जीवन शैली और उनकी खोखली विचारधारा से तंग आकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने के उद्देश्य से आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में भीमे कवासे, हिड़मा मंडावी, कोसा मंडावी, मासा मंडावी, बामन मंडावी, लिंगा मंडावी, बुद्धू सोढ़ी, सुखराम मंडावी, जोगी सोढ़ी, बुदरीमंडावी, पायके मंडावी, कोसी मंडावी ने पंचायत चुनाव में मतदान किया। इसके पश्चात मतदान केंद्र के बाहर आत्मसमर्पण कर दिया।
शुक्रवार को आत्मसमर्पण से पहले पंचायत चुनाव के दौरान धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुरनार में मतदान केंद्र के बाहर दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इस दौरान पंचायत सीईओ आलोक, सीआरपीएफ कमांडेड 195 वीं वाहिनी और अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे।
टेकल्याण एरिया में सक्रिय नक्सली पेद्दारस एलओएस फरमा मंडावी ने करीब चार माह पूर्व आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद चिकपाल कैम्प में तैनात डीआरजी और एसटीएफ के जवानों द्वारा ग्रामीणों से मुलाकात कर आत्मसमर्पण और पुनर्वासनीति व अन्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी, जिससे प्रेरित होकर उपरोक्त 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।