सिरसिला (तेलंगाना)। थंगलापल्ली मंडल के मेडिपल्ली क्षेत्र में परियोजना का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री अपना आपा खो बैठे।

दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने 1,320 फ्लैटों वाले सिरसिला में गरीबों के लिए सामुदायिक आवास का उद्घाटन किया। वहाँ जब उन्हे कैंची से रिबन काटना था तो कैंची और साथ में रखे सामान आपस में उलझ गए। 

इस बात से गुस्सा होकर सीएम ने रिबन को अपने हाथों से उखाड़ फेंका।

किस चीज का था उद्घाटन-

  • ‘केसीआर नगर’ नामक आवास समुदाय मंडेपल्ली में स्थित है और 80 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
  • मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, इनमें से प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 560 वर्ग फुट है। केसीआर नगर में 5,000 लोगों के रहने की सुविधा है।
  • मुख्यमंत्री ने मंडेपल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग स्कूल का भी उद्घाटन किया।
  • 20 एकड़ भूमि में फैला, यह तेलंगाना में पहला अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान है।
  • 30 विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के साथ, ड्राइविंग संस्थान में 5,000 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए विश्व स्तरीय ट्रैक जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं हैं।
Show comments
Share.
Exit mobile version