अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब कथित तौर पर एक दुर्घटना से बाल-बाल बचे।
मुख्यमंत्री के सुरक्षाबलों ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना गुरुवार को रात करीब 11 बजे आईजीएम चौमुहानी में हुई, जब मुख्यमंत्री रात की सैर पूरी करने के बाद अपने आधिकारिक आवास की ओर जा रहे थे।
तभी अचानक से तीन युवक उनके पास से कर में तेजी से निकले। सुरक्षाकर्मियों को अंदाजा हुआ की वो युवक सीएम पर हमला करने वाले हैं। इसके बाद तुरंत सुरक्षाबलों उनकी जान बचाने के लिए आगे कूदें।
पुलिस ने बताया कि हालांकि मुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना में एक पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) राजीव अधिकारी घायल हो गए।
इसी बीच पुलिस ने पीछा कर केर चौमुहानी क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर दूर पंजीकरण संख्या टीआर01-0356 के साथ तेज रफ्तार से चलाई जा रही कार को रोक लिया और वाहन जब्त कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कशारी पट्टी निवासी शुभम साहा (27), रामठाकुर संघ निवासी अमन साहा (25) और रवींद्रपल्ली अपार्टमेंट निवासी गैरिक घोष (24) के रूप में हुई है.
तीनों युवकों को अदालत में पेश किया गया और उन्हें 14 दिन के जेल रिमांड पर भेज दिया गया.