इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज (मंगलवार को) इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले के नेपानगर आऐंगे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियाँ जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। कार्यक्रम में ताजनापुर से सिंधीनाला 03.10 कि.मी. मार्ग लागत राशि 530.76 लाख रुपये, झिरपांजरिया अम्बा तितरान्या 17 कि.मी. मार्ग लागत राशि 2588.07 लाख रुपये, सुंदर नगर से कुंदन दूध डेयरी 1.82 कि.मी. लागत राशि 617.35 लाख रुपये, सतोड से समरदेव (बिल्लरदेव) 0.85 कि.मी. 142.28 लाख रुपये की लागत राशि से बनने वाले मार्ग तथा 1005.00 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन 240 शीटर (जी-3) बालक छात्रावास भवन एवं नवीन विद्यालय भवन का भूमिपूजन किया जायेगा।

वहीं 46900.00 लाख रुपये की लागत से निर्मित नेपा लिमिटेड के नवीन संयंत्रों का लोकार्पण किया जायेगा। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के तहत पलासुर से बडीखेडा मार्ग 3 कि.मी. लागत 259.70 लाख रूपये, बीड से नेपानगर 01.00 कि.मी. लागत 70.09 लाख रुपये, जल संसाधन विभाग अंतर्गत नावरा बैराज लागत 304.63 लाख रुपये, अमृत सरोवर अंतर्गत 20 कार्य लागत 343.54 लाख रुपये, पुष्कर धरोहर योजना 151 कार्य लागत 309.81 लाख रूपये, सीटीआर के 355 कार्य लागत 454.86 लाख रुपये, अमृत सरोवर के अंतर्गत 55 कार्य लागत 889.83 लाख रुपये, पुष्कर धरोहर योजना 140 कार्य लागत 398.92 लाख रुपये, सीटीआर के अंतर्गत 563 कार्य 721.37 लाख रुपये की लागत से निर्मित निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version