कोरोना काल में 6 महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद गुरुवार से दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में सिनेमा हॉल, मल्टिप्लेक्स और थिअटर गुलजार होने जा रहे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से जारी अनलॉक-5 की गाइडलाइंस के बाद सिनेमा प्रेमियों का फिर रुपहले पर्दे पर फिल्मों का आनंद लेने का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है। हालांकि, महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों ने अभी सिनेमा हॉलों के खुलने को हरी झंडी नहीं दी है।
केंद्र सरकार ने कुल दर्शक क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत दर्शकों को इजाजत दी है। इसलिए सिनेमा हॉलों और मल्टिप्लेक्सों ने एक सीट को छोड़कर दर्शकों को बैठाने की तैयारी की है। जिन सीटों पर क्रॉस का निशान बनाया गया है, उस पर कोई दर्शक नहीं बैठेगा।
आगे की सीट पर दर्शक तो ठीक पीछे की सीट रहेगी खाली
एक सीट छोड़कर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था तो की ही गई है। हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि दर्शक जिस सीट पर बैठा है, उसके अगल-बगल के साथ-साथ ठीक पीछे की सीट भी खाली हो।
दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनजर सिनेमा हॉलों, मल्टिप्लेक्सों का सैनिटाइजेशन किया गया है। हर शो के बाद हॉल को सैनिटाइज किया जाएगा।
दर्शकों की एंट्री से पहले उनके शरीर का तापमान मापा जाएगा। अगर संबंधित शख्स को बुखार है तो उसे एंट्री नहीं दी जाएगी। अगर किसी में कोरोना जैसे लक्षण मिलते हैं तो तुरंत अस्पताल को इसकी सूचना दी जाएगी। दर्शकों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। एंट्री के वक्त दर्शकों को अपने हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर दिया जाएगा। हॉल के भीतर और बाहर हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा।
बुकिंग काउंटर पर भीड़ न हो, इसलिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी हो सकेगी। आप अडवांस्ड टिकट भी बुक कर सकते हैं। हालांकि, बुकिंग काउंटर भी खुले होंगे। काउंटर पर बैठे कर्मचारी के साथ-साथ स्टाफ फेस शील्ड और मास्क में दिखाई देंगे। काउंटर पर टिकट लेते वक्त भी दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
शो शुरू होने से पहले या उसके खत्म होने के बाद या फिर इंटरवल के दौरान अगर आप कैफेटेरिया में जाना चाहेंगे तो वहां भी संक्रमण से बचाव की पुख्ता तैयारी है। सैनेटाइजर के साथ-साथ बैठने की व्यवस्था भी ऐसे की गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
भारत में मूवी और पॉपकॉर्न तो जैसे एक दूसरे के पर्याय हैं। दर्शकों को सुरक्षित तरीके से पॉपकॉर्न मुहैया कराने की तैयारी की गई है। इसलिए मूवी के साथ पॉपकॉर्न का भी भरपूर लुत्फ उठाइए।