नई दिल्ली। चीफ जस्टिस एसए बोब्डे ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर देश भर में अदालतों की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की विशेष यूनिट को सौंपने पर विचार करने के लिए कहा है। आज एक मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी।
चीफ जस्टिस ने यह भी कहा कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुई वकीलों और पुलिस की भिड़ंत को टाला जा सकता था। चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर सीआईएसएफ सुरक्षा होती तो तीस हजारी कोर्ट में वैसी हालत नहीं होती। कुछ अदालतों में सीआईएसएफ सुरक्षा होनी चाहिए।
Show
comments