नई दिल्ली| देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नया फॉर्मूला दिया है| उनका कहना है कि अभी देश में दो कंपनियां ही वैक्सीन बना रही हैं, ऐसे में इनसे वैक्सीन का फॉर्मूला लेकर उन कंपनियों को देना चाहिए, जो वैक्सीन बनाना चाहती हैं, इससे वैक्सीन का उत्पादन और बढ़ जाएगा|

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीन की कमी है, कुछ दिन की वैक्सीन दिल्ली में बाकी है, कई राज्यों में वैक्सीन न होने की वजह वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ, देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में 2 साल लग जाएंगे, भारत में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाना होगा, वैक्सीन बनाने का काम 2 कंपनी ही न करें|

वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला अन्य कंपनियों को दिया जाए, भारत में हर उस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन हो, जहां वैक्सीन बनाई जा सकती है, अगली कोरोना के लहर से पहले सुरक्षा कवच देना होगा|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version