उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआइ से कराए जाने के आदेश दिए हैं। पीड़ित के पिता की मांग पर सीएम योगी ने सीबीआइ जांच की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से ट्वीट कर सीबीआइ जांच की जानकारी दी गई है। सीएम योगी की ओर से सीबीआइ जांच आदेश ऐसे वक्त आया जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका वाड्रा पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने यहां पर पीड़िता के परिवार से बंद कमरे में पीड़िता के परिवार से करीब एक घंटे तक मुलाकात की।

हाथरस कांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। पहले उन्होंने शुक्रवार रात हाथरस के एसपी व सीओ समेत पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर युवती की हत्या की घटना में लचर पर्यवेक्षण के दोषी हाथरस के एसपी विक्रांत वीर व तत्कालीन सीओ राम शब्द समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। उसके बाद शनिवार देर शाम उन्होंने पूरे मामले की सीबीआइ जांच की सिफारिश की है।

Show comments
Share.
Exit mobile version