मेघालय। मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स में कोयला खदान में सुरंग खोदने के दौरान हुए हादसे में पांच से सात लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की गई है. यह हादसा सुतंगा गांव के नजदीक हुआ है. जानकारी के मुताबिक, खनन में काम करने वाले ये सभी मजदूर असम के रहने वाले हैं. ये सभी लोग रविवार से ही खनन के अंदर फंसे हुए हैं.
इससे पहले जनवरी महीने में भी ईस्ट जयंतिया हिल्स के रिंबाई इलाके में कोयला खदान के अंदर बड़ा हादसा हुआ था. यहां खदान में सुरंग खोदते समय 6 मजदूर 150 फीट गहरी खाई में गिर गये थे. हालांकि बाद में स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने खाई से सभी 6 शवों को बाहर निकाल लिया था.
बता दें कि मेघालय की पूर्वी जेनतिया हिल्स में 13 दिसंबर, 2018 को 15 लोग छोटी खदान के धंसने से लापता हो गए थे. इसके बाद 7 जनवरी 2019 पूर्वी जयंतिया हिल्स कोयले की अवैध खदान धंसने से 2 मजदूरों की मौत हो गई थी. इन हादसों के बाद भी यहां अवैध कोयला खनन का ये खेल जारी है.